•   Wednesday, 27 Nov, 2024
CDO Gaurav Kumar reviewed the progress of the schemes in the meeting of the District Health Committe

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ गौरव कुमार ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ गौरव कुमार ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

प्रयागराज। 31 जुलाई 2024: मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन धनराशि के भुगतान और फीडिंग कार्य में लापरवाही पर बहादुरपुर, हण्डिया और रामनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को लापरवाह प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर आरोप पत्र भेजने के लिए कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार के प्रभारी चिकित्साधिकारी को डब्लूएचओ के इम्युनाइजेशन सेशन कार्यक्रम आयोजित न करने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने और प्रोत्साहन धनराशि का समय पर भुगतान और फीडिंग सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने डफरिन हॉस्पिटल, भगवतपुर, बहरिया और धनूपुर के चिकित्साधिकारियों से संस्थागत प्रसव में कमी के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और डाटा फीडिंग को लम्बित न रखने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण और रजिस्ट्रेशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय जागरूकता कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और स्टॉक रजिस्टर को अद्यतित रखने के लिए भी कहा।

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने अब तक बने कार्डों की संख्या और उपयोग की जानकारी ली। आशाओं के भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। ई-कवच एप पर फीडिंग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण और समय पर फीडिंग करने के निर्देश दिए। आकांक्षात्मक ब्लॉक कोरांव और बहरिया में स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की बात भी की। सभी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को ब्लॉक की रिव्यू मीटिंग में स्वयं उपस्थित होकर आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ियों को स्वास्थ्य इंडिकेटर, इंफैंटोमीटर, वेइंग मशीन और अन्य उपकरणों पर काम करने के लिए प्रशिक्षित करने की बात की।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों और अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)