•   Sunday, 06 Apr, 2025
Chhath festival is a symbol of faith security is tight

छठ महापर्व आस्था का प्रतीक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

छठ महापर्व आस्था का प्रतीक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रयागराज:- आस्था का महापर्व छठ पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। छठ पूजा, जो सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का पर्व है, 7 नवम्बर गुरुवार से प्रारंभ हुआ। यह पर्व चार दिनों तक चलता है, जिसमें श्रद्धालु कठोर व्रत, उपवास और नदी घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने का संकल्प लेते हैं। मान्यता है कि छठ पूजा से सूर्य देव प्रसन्न होकर भक्तों को स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि का वरदान देते हैं। छठ पर्व में शुद्धता, पवित्रता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है, और महिलाएं विशेषत: इसे बड़ी आस्था और निष्ठा के साथ मनाती हैं।

प्रयागराज में छठ महापर्व के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त नगर, अभिषेक भारती ने सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया, अजेंद्र यादव के साथ गुरुवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। घाटों पर भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ से बचते हुए पूजा संपन्न करें। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी आस्था और विश्वास के साथ इस पावन पर्व को मना सकें।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)