•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Chief Development Officer took stock of Pratapgarh tissue culture banana plant supply

प्रतापगढ़ टिश्यूकल्चर केला पौध आपूर्ति का मुख्य विकास अधिकारी ने लिया जायजा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

टिश्यूकल्चर केला पौध आपूर्ति का मुख्य विकास अधिकारी ने लिया जायजा


प्रतापगढ़ जिला उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत चयनित कृषकों को निःशुल्क टिश्यूकल्चर केला पौध (प्रजाति जी-9) का वितरण जारी है जिसके क्रम में मेसर्स दा एनर्जी एण्ड रिसोर्स इन्स्टीट्यूट (टेरी) माइक्रो-प्रोपगेशन टेक्नालॉजी पार्क टेरी ग्राम गोल पहरी, गुड़गांव हरियाणा द्वारा आपूर्तित टिश्यूकल्चर केला पौध (प्रजाति जी-9) का जायजा मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा किया गया। पौधे स्वस्थ हरे भरे, निरोग एवं मानक के अनुरूप पाये गये। जनपद में क्षेत्रफल 50 हेक्टेयर टिश्यूकल्चर केला पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त है। प्राप्त टिश्यूकल्चर केला पौध (प्रजाति-जी 9) को कृषक प्रक्षेत्र पर रोपण हेतु पहुँचाया जा रहा है। निरीक्षण के समय जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा, सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी मिशन धर्मेन्द्र कुमार भारतीय, सहायक उद्यान निरीक्षक सत्य भान सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- मो फिरोज . जिला संवाददाता प्रतापगढ़
Comment As:

Comment (0)