मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 407 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 407 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, रोजगार मेले में 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इफको फूलपुर, प्रयागराज में आयोजित बृहद रोजगार मेला कार्यक्रम में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके साथ ही 15,448 युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट, 7,138 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपये का ऋण और 5,130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 650 करोड़ रुपये की 407 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए ऋण वितरण स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों के लिए आयोजित साक्षात्कार कक्ष का भी अवलोकन किया और चयनित अभ्यर्थियों एवं नियोक्ताओं से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रयागराज की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ का आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां प्रयागराज एक बार फिर से वैश्विक मंच पर अपनी स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था की छाप छोड़ेगा। उन्होंने महाकुंभ 2019 के सफल आयोजन को याद करते हुए कहा कि इस बार का आयोजन भी भव्य और दिव्य रूप से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन लगातार किया जा रहा है और केंद्र व राज्य सरकारें युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 1.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा की और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद