•   Friday, 11 Apr, 2025
Civil Lines Police arrested four accused and recovered three stolen motorcycles and an e rickshaw

सिविल लाइन्स पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार चोरी की तीन मोटरसाइकिल और ई रिक्शा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सिविल लाइन्स पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार चोरी की तीन मोटरसाइकिल और ई रिक्शा बरामद

प्रयागराज। 15 अक्टूबर 2024 - सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक ई-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल की चेसिस बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल कुमार उर्फ रिंकू, रिजाउल इस्लाम, रविउल इस्लाम, और रफीकुल इस्लाम शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त प्रयागराज के निवासी हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से बरामद वाहन और चेसिस पहले से दर्ज मु0अ0सं0 401/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं।

विशाल कुमार उर्फ रिंकू और रविउल इस्लाम के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी और अवैध गतिविधियाँ शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 413/2024 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार सरोज, उ0नि0 आलोक कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)