•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Civil Lines Police arrested three thieves recovered gold and illegal weapons

सिविल लाइन्स पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया सोना और अवैध हथियार बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सिविल लाइन्स पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, सोना और अवैध हथियार बरामद

प्रयागराज थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने मंगलवार 14 मई को मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड के पिछले गेट के पास से हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में देवराज तिवारी निवासी शहबाजपुर, मऊआइमा, रोहित कुमार यादव उर्फ राकेश निवासी चिरौंदीपुर कौडिहार, नबाबगंज, और पंकज सोनी निवासी झूंसी धर्मशाला रोड  झूंसी शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 114.590 ग्राम पीली धातु (सोना) के तीन छोटे-बड़े टुकड़े बरामद किए। इसके साथ ही एक अवैध देशी तमन्चा 315 बोर और दो अवैध जिंदा कारतूस भी मिले। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि अभियुक्तों को चोरी के मामलों में संलिप्त पाया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें धर-दबोचा। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभय चन्द, उप निरीक्षक बालेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक मंजू गौतम थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज शमिल रहें।

थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई ने नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है। पुलिस ने इस सफलता का श्रेय मुखबिर की सटीक सूचना और टीम की तत्परता को दिया है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)