•   Thursday, 10 Apr, 2025
Cleanliness drive and various programs organized on the occasion of Gandhi Jayanti at Allahabad Degr

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान और विविध कार्यक्रम आयोजित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान और विविध कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी का योगदान देश के लिए अमूल्य है और उनकी शिक्षाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मालती ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि NSS स्वयंसेवकों को समाज में स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का कार्य करता है।

इस अवसर पर डॉ. अतुल कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और हमें अपने देश की स्वच्छता और विकास के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी और उनके आदर्शों को याद करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. सुमन, डॉ. अर्पिता, डॉ. मार्तंड सिंह, डॉ. तनुजा तिवारी, डॉ. आनंद कुमार, और राजन शुक्ला सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)