फतेहपुर अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रसी आगबबूला
फतेहपुर अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रसी आगबबूला
एंकर- फतेहपुर में केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है...कांग्रेसियों ने इस योजना को वापस लेने के पीछे जो तर्क दिया है...उनके अनुसार मोदी सरकार की इस योजना से युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा...सेना में हर साल ढ़ेड लाख के आसपास सैनिक रिटायर होते है...जबकि सरकार की योजना के तहत केवल 40 से 50 हजार जवान ही सेना में भर्ती होंगे...ऐसे में धीर-धीरे हमारे देश की सेना कमजोर होती चली जाएगी...कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर झूंठ बोलने के गंभीर आरोप लगाए है...उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई परिवार ऐसे हैं...जिसमें हर पीढ़ी से लोग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते है...और सरकार ने उन गरीबों और जरुरतमंदों के पेट पर लात माने का काम किया है...सरकार जल्द से जल्द इस योजना को वापस ले नहीं युवाओं का गुस्सा उनकी सरकारा के खिलाफ फूंट पड़ेगा...जिसे संभालना मोदी सरकार को मुश्किल हो जाएगा।
बाईट- अखिलेश पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
रिपोर्ट-संदीप शुक्ला फतेहपुर