•   Monday, 25 Nov, 2024
Congressmen protest against questioning of Sonia Gandhi by Prayagraj ED

प्रयागराज ईडी के द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज ईडी के द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

प्रयागराज: केन्द्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का दूरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी द्वितीय को दो सूत्रीय ज्ञापन सौप कर कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया। शुक्रवार को जिला शहर कांग्रेस के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने अपना रोष जताया। पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग और बदलने की भावना से काम करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने कहा की अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सरकार एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के प्रभावशाली नेताओं को तंग कर रही है। शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने आरोप लगाते हुए कहा की मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को चलाने की अपनी गलत नीतियों के कारण सभी मोर्चों पर विफल रही है। देश की वित्तीय स्थिति खराब है, रुपये का मूल्य निचले स्तर पर गिर गया है, विदेशी मुद्रा भंडार सूख रहा है और जनता मंदी व बेरोजगारी की दोहरी मार झेल रही है। वहीं प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी का कहा की बीजेपी सरकार ई डी और और सीबीआई के सहारे विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। कहा की कांग्रेस के शीर्ष नेता इससे डरने वाले नहीं हैं। 

ज्ञापन देने वालों में: प्रदेश सचिव संजय तिवारी, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, फुजैल हाश्मी, आशीष पाण्डेय, अशोक सिंह, रचना पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, अरशद अली, बृजेश सिंह, सिद्धनाथ मौर्या, बब्लू खान, ओम प्रकाश तिवारी, शादाब अहमद, दिनेश सोनी, विनोद त्रिपाठी, दिवाकर भारतीय, विशाल सोनकर, राजकुमार शुक्ल, कामेश्वर सोनकर, नफीस कुरैशी, नागेश पाण्डेय, विनय पाण्डेय, मो०जाहिद, अनूप त्रिपाठी समेत आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)