•   Sunday, 06 Apr, 2025
Counseling of 04 married couples with the efforts of Sonbhadra Mahila Police Station husband and wif

सोनभद्र महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 04 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग पति पत्नी साथ में रहने के लिये हुए राजी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 04 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग पति पत्नी साथ में रहने के लिये हुए राजी

 

                जनपद में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में आज दिनांक 24.07.2022 को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केन्द्र में थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 संतू सरोज मय टीम द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संम्बंध में 04 जोड़ा पति-पत्नी की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें सुलझाया गय़ा जिससे पति-पत्नी राजी-खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत हो कर घर गए । इसके अतिरिक्त 01 अन्य प्रकरण में पति-पत्नी को निश्चित तिथि देते हुए उन्हें काउंसलिंग हेतु बुलाया गया । काउंसलिंग के महिला थानाध्यक्ष द्वारा परामर्श केन्द्र में आये दम्पतियों की पारिवारिक सम्बंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने हेतु प्रेरित किया गया जिससे दोनों जोड़े हंसी-खुशी साथ मे रहने हेतु तैयार हो गये जिसपर पुलिस द्वारा उन्हें उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)