•   Saturday, 30 Nov, 2024
Cross country race organized for unity and peace in Prayagraj Benhar Schools and Colleges sports fes

प्रयागराज बेनहर स्कूल्स एंड कॉलेज के खेलकूद उत्सव में एकजुटता और शांति के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज बेनहर स्कूल्स एंड कॉलेज के खेलकूद उत्सव में एकजुटता और शांति के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

प्रयागराज:- बेनहर स्कूल्स एंड कॉलेज के 27वें खेलकूद उत्सव के तहत शुक्रवार सुबह 5:30 बजे कोतवाली से करेलाबाग तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को उप प्रधानाचार्य रोटेरियन अलीना खान और रोटरी इलाहाबाद एकेडेमिया के अध्यक्ष रोटेरियन आफताब अहमद ने प्रार्थना के बाद फ्लैग ऑफ किया।
दौड़ का मुख्य उद्देश्य देश में एकजुटता और शांति का संदेश देना था। इसमें 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ भी शामिल रहे। 12वीं कक्षा के छात्र शाहरुख खान ने मात्र 7 मिनट में कोतवाली से करेलाबाग तक दौड़ पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आफताब अहमद, प्रधानाचार्य सबीहा खान और उप प्रधानाचार्य अलीना खान ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

विजेताओं की सूची:

सीनियर बॉयज कैटेगरी: प्रथम - शाहरुख खान, द्वितीय - राहिल अहमद, तृतीय - मोहम्मद शफी।

सीनियर गर्ल्स कैटेगरी: प्रथम - उम्मे हबीबा, द्वितीय - अनन्या कुशवाहा, तृतीय - उम्रा फातिमा।

जूनियर बॉयज कैटेगरी: प्रथम - रेहान रब्बानी, द्वितीय - मोहम्मद मुशीन, तृतीय - मोहम्मद अक़्सम अली।

जूनियर गर्ल्स कैटेगरी: प्रथम - तस्मिया फातिमा, द्वितीय - इल्मा सिद्दीकी, तृतीय - सारा परवीन।


कार्यक्रम का समापन विद्यालय के संस्थापक की उपस्थिति में किया गया, जहां विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)