साइबर सेल ने आयोजित की जागरुकता सेमिनार छात्रों को किया साइबर फ्रॉड से आगाह
Varanasi ki aawaz
साइबर सेल ने आयोजित की जागरुकता सेमिनार छात्रों को किया साइबर फ्रॉड से आगाह
प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने 11 जुलाई 2024 को नेहरू ग्राम भारती यूनिवर्सिटी और मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज, प्रयागराज में साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में NCC कैडेट और छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, और ब्लैकमेलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। इस अभियान में प्रमुख रूप से साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार के साथ जय प्रकाश सिंह, आशीष यादव, और अनमोल सिंह शामिल थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद