मिर्जापुर घर से स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत


मिर्जापुर घर से स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर गांव के पास बुधवार की सुबह घर से स्कूल जा रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख चक्काजाम कर दिया। चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर गांव निवासी सुनील दत्त सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मान्या सिंह सुबह लगभग सात बजे घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ दूर पहुंची और गांव के पास सड़क क्रास करने लगी। तभी चुनार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
