•   Saturday, 05 Apr, 2025
Cycling student going from Mirzapur home to school dies after being crushed to death by tractor

मिर्जापुर घर से स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर घर से स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर गांव के पास बुधवार की सुबह घर से स्कूल जा रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख चक्काजाम कर दिया। चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर गांव निवासी सुनील दत्त सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मान्या सिंह सुबह लगभग सात बजे घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ दूर पहुंची और गांव के पास सड़क क्रास करने लगी। तभी चुनार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)