•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Dadhikando Fair District Magistrate inspected the preparations in Sulemsarai along with the Mayor an

दधिकांदो मेला जिलाधिकारी ने महापौर के साथ सुलेमसराय में तैयारियों का लिया जायजा अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दधिकांदो मेला जिलाधिकारी ने महापौर के साथ सुलेमसराय में तैयारियों का लिया जायजा अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी के साथ सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदो मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर, नगर निगम, पीडब्लूडी, बिजली विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर मेले के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी और दधिकांदो मेला समिति सुलेमसराय के सदस्यों ने जुलूस मार्ग पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क और नालियों की मरम्मत, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को गलियों की साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और चूना छिड़काव का कार्य 1 तारीख से पहले पूरा करने के लिए कहा है। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले-लटकते तारों को तुरंत व्यवस्थित करने और मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत और अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि दधिकांदो मेले के सफल आयोजन के लिए महापौर और समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का पालन किया जाएगा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)