पुलिस उप महानिरीक्षक ने अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक ने अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल आरपी सिंह ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर के लिए आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए चिंहित मवई कला स्थित पंचशील डिग्री कालेज में पहुंचकर फोर्स के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है जिससे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना होने पायें।इसके बाद हलिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम के क्रिटिकल बूथ पर पंंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया स्थानीय लोगों से जानकारी लिया। इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक हलिया थाना परिसर में पंंहुचकर चुनाव रजिस्टर आदि का अवलोकन किया है थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।इसके बाद थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट मनिगढा जड़कुड़ पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी देवरी अजय कुमार मिश्र से बार्डर के गतिविधियों की जानकारी लिया बार्डर पर लगाए सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लिया कहा कि बार्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही मध्यप्रदेश में प्रवेश करने दिया जाए पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाए जिससे लोकसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट पर बनाए गए वाहन चेकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया।वाहन चेकिंग को प्रतिदिन रजिस्टर में अंकित करें। मध्यप्रदेश के पुलिस से समन्वय स्थापित कार्रवाई करें।मादक पदार्थों की रिकवरी करें।इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अंतर्राज्यीय बैरियर करौंदिया व चौरा पीडिरिया पर पंहुचकर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।उप महानिरीक्षक ने थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह को निर्देश दिया है कि अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाए जिससे बैरियर चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतें। इसके अलावा मनिगढा, चौरा पिपरिया, हरबरा, बछनार , बेलाही आदि स्थलों पर लगे शीशी कैमरों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश, एसआई बाली मौर्य, सतीश सिंह, हंसराज,हेड कांस्टेबल ज्ञानदीप सिंह, रामअजोर सरोज,लाला सोनकर,अशोक कुमार,आदि मौजूद रहे।