•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Deputy commissioner Nagar inspected polling centers and places of stay of security forces and issued

पुलिस उपायुक्त नगर ने मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण कर दिया दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त नगर ने मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण कर दिया दिशा निर्देश

प्रयागराज कमिश्नरेट 15 मई: आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) नगर दीपक भूकर ने थाना करैली क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ एसीपी अतरसुइया पुष्कर वर्मा आईपीएस, थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ राय और भारी पुलिस बल भी उपस्थित थे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकना और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू एवं शांतिपूर्ण बनाना था। पुलिस उपायुक्त नगर ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। 


सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों का भी निरीक्षण किया गया, जहां चुनाव के दौरान तैनात किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। डीसीपी नगर ने सुरक्षा बलों के रहने, खाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी नगर ने पुलिसकर्मियों को चुनाव के दौरान सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए पुलिस से संपर्क करें।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)