प्रतापगढ़ महिला चिकित्सालय के स्वीपरो के हड़ताल होने के बावजूद मो०असगर के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था रही चकाचौंध
प्रतापगढ़ महिला चिकित्सालय के स्वीपरो के हड़ताल होने के बावजूद मो०असगर के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था रही चकाचौंध
प्रतापगढ़:-महिला चिकित्सालय से यहां पर स्वीपरो के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सालय प्रशासन को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा
पर इस फजीहत को महज़ स्वीपर मोहम्मद असगर ने महिला चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर बड़ी जिम्मेदारी संभालने का सराहनीय करने का किया कर हैं। बताते चलें कि 2012 से कार्यरत मो०असगर अस्पताल परिसर की बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के नाम से जानें जाते रहे हैं।
अकेले दम पर अपनी दैनिक जिम्मेदारी संभालने के साथ अस्पताल में गन्दगी को खत्म करने के लिए समुचित व्यवस्था रख रहे हैं सम्पूर्ण चिकित्सालय में साफ़ सफाई व्यवस्था को बेहतर रखते हुए यहां के जिम्मेदार लोगों का दिल जीतने का भी काम किया है जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका
डॉ० रीना प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां सफाई रखने हेतू अचानक स्वीपरो के हड़ताल पर चले जाने से काफी फजीहत उठानी पड़ी लेकिन महज एक स्वीपर मो०असगर पूरे चिकित्सालय पर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
हालांकि महिला अस्पताल के दर्जनों स्वीपर जो हड़ताल पर गए थे फिर से अस्पताल परिसर में अपनी दैनिक कार्यों को करने के लिए लौट आए।