नीट परीक्षा में धांधली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ दिशा छात्र संगठन का प्रदर्शन
नीट परीक्षा में धांधली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ दिशा छात्र संगठन का प्रदर्शन
वाराणसी की आवाज न्यूज
प्रयागराज व्यूरो रिपोर्ट- मो. रिजवान
प्रयागराज नीट परीक्षा में व्यापक धांधली के बावजूद दुबारा परीक्षा ना कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दिशा छात्र संगठन ने निन्दा की और दुबारा परीक्षा कराने की माँग को लेकर प्रयाग स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली आज़ाद भारत की सबसे बड़ी धांधली है। इससे लाखों छात्रों का भविष्य तो अधर में लटका ही है, साथ ही यह 140 करोड़ जनता के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्यवार और केन्द्रवार परीक्षा परिणामों से धांधली की व्यापकता और बढ़ गई है। राजकोट के एक ही केन्द्र से 85 फीसदी से ज्यादा छात्रों का सिलेक्शन इस धांधली की व्यापकता को दर्शाने के लिए काफी है। लेकिन इन सबके बावजूद सुप्रीम कोर्ट द्वारा दुबारा परीक्षा ना कराने का फैसला समझ के बाहर है। यह फैसला पूरी तरह से अभ्यर्थियों के खिलाफ़ है तथा शिक्षा माफियाओं के मनोबल को ऊंचा करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए और छात्रों के हितों में फैसला देना चाहिए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर नीट की परीक्षा दुबारा नहीं कराई जाती है तो हम इसके खिलाफ 9 अगस्त को दिल्ली कूच करेंगे और केन्द्र सरकार का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में चंद्रप्रकाश, प्रियांशु, अमित, आकाश, संजय, प्रेमचंद्र, प्रशांत, मनीष, शिवा आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज