•   Saturday, 05 Apr, 2025
Distribution of Sonbhadra Reality Geeta Discussion on Reality Geeta Campaign is going on for the pro

सोनभद्र यथार्थ गीता का वितरण यथार्थ गीता पर हुई चर्चा जिले में गीता के प्रचार प्रसार का चल रहा है अभियान 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र यथार्थ गीता का वितरण यथार्थ गीता पर हुई चर्चा जिले में गीता के प्रचार प्रसार का चल रहा है अभियान 


सोनभद्र:-आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत विश्व को शांति का पाठ पढ़ाने वाली ग्रंथ गीता की टीका यथार्थ गीता के प्रचार- प्रसार का अभियान सोनभद्र में जारी है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में संचालित इंडसइंड बैंक में विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ चुनार के मठाधीश स्वामी अड़गड़ानंद महाराज द्वारा रचित गीता की टीका यथार्थ गीता का वितरण बैंक के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों को किया गया। और बताया गया कि आध्यात्मिक ग्रंथ का प्रतिदिन पाठ कर जीवन में खुशहाली, शांति प्राप्त करें।
इस अवसर पर हर्षवर्धन,भैरव पांडे, अंजेश कुमार त्रिपाठी, सुमित गोस्वामी, रजत चौबे,अंकित पांडे, सर्वेश सिंह, जुबैदा खातून सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)