•   Monday, 25 Nov, 2024
District Journalists Association submitted memorandum in Fatehpur Rohit Ranjan case

फतेहपुर रोहित रंजन मामले में जिला पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर रोहित रंजन मामले में जिला पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

एंकर- फतेहपुर में जिला पत्रकार संघ ने रोहित रंजन मामले में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है,  जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिले के दर्ज़नों पत्रकारों बुधवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ज़ी न्यूज़ एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ एक टिप्पणी को लेकर पत्रकार रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना वर्दी नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करना अत्यंत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विधि विरुद्ध की गई दमनकारी नीति के अपनाने वाले पुलिस कर्मियों की बर्खास्त किये जाने की मांग की है। साथ ही पत्रकार ने राजस्थान की घटना पर दी गई टिप्पणी को लेकर पत्रकार ने अपने भूलवश दिए गए टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद भी पुलिस की यह कार्रवाई पत्रकार उत्पीड़न की ओर इशारा करती है। जिला पत्रकार संघ वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन सहित पूर्व में अन्य पत्रकारों पर हुई उत्पीडनात्मक कार्रवाई के तहत पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लेकर पत्रकार रोहित रंजन को बिना शर्त रिहा जाए। 

बाईट- अजय सिंह भदौरिया, अध्यक्ष, जिला पत्रकार संघ फतेहपुर

रिपोर्ट- संदीप शुक्ला. जिला संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)