•   Wednesday, 27 Nov, 2024
District Judge and District Magistrate inspected the Central Jail Naini and gave directions

केन्द्रीय कारागार नैनी का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

केन्द्रीय कारागार नैनी का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

प्रयागराज। जनपद न्यायाधीश संतोष राय और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार, नैनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि बंदियों को मीनू चार्ट के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन और नाश्ता दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कारागार के विभिन्न हिस्सों जैसे कि चिकित्सालय, रसोई घर और चक्राधिकारी कार्यालय का जायजा लिया। उन्होंने रसोई में भोजन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की तथा चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

साथ ही, वीसी रूम में भीड़ को देखते हुए न्यायाधीश ने टीन शेड और कुर्सियों की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके अलावा, बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए माइक्रो यूनिट लगाने का निर्देश भी दिया। इस निरीक्षण में डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार, जेलर अंजनी कुमार गुप्ता, जेलर डॉ0 आलोक कुमार व चिकित्साधिकारी डॉ0 वेद प्रकाश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)