•   Wednesday, 27 Nov, 2024
District level meeting organized in Prayagraj for control of illegal drug trade and de addiction

प्रयागराज में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण व नशा मुक्ति के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण व नशा मुक्ति के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरुवार को संगम सभागार में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण व नशा मुक्ति के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशे के प्रति छात्रों को जागरूक किए जाने हेतु अपर जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्ययोजना बनाकर माह जुलाई से प्रत्येक माह में जनपद के एक-चौथाई विद्यालयों में भाषण, निबंध, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन व प्रार्थना स्थल पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने आगामी नार्को कोऑर्डिनेशन की बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को उपस्थित रहने और कॉलेजों में नशा मुक्ति के संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में स्थापित 10 बेड के डिएडिक्शन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और व्यसनियों की काउंसलिंग व भर्ती कर इलाज करने पर जोर दिया। 

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों को अपनी तहसीलों में अधिकारियों व लेखपालों के माध्यम से लगातार चेकिंग व मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को ड्रग मूवमेंट, संवेदनशील रूट की जानकारी व उपयोग की सूचना पुलिस विभाग से साझा करने के निर्देश दिए और मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सख्ती बरतने के लिए कहा। 

उन्होंने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली प्रत्येक बैठक में इसके दुष्परिणामों पर चर्चा करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को अवैध शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी करने के निर्देश भी दिए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी अभिषेक भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)