•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Divisional review meeting of Uttar Pradesh State Child Rights Protection Commission concluded

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में संबंधित विभागों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीएम केयर योजना, स्पान्सरशिप योजना, सपोर्ट पर्सन, वन स्टाप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में ‘‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’’ थीम पर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया। उन्होंने स्कूलों के पास 100 मीटर की दूरी पर पान, गुटका आदि की दुकानों को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में जानकारी 15 दिनों के भीतर जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष महोदय ने स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को नशे के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ड्रग विभाग के अधिकारियों से कहा कि बच्चे नारकोटिक्स की दवाई न खरीदें, इसके लिए मेडिकल स्टोर पर कैमरे लगाए जाएं। चिकित्सा विभाग को भी अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने पोस्टरों पर हेल्पलाइन नंबर और बाल अधिकार संरक्षण आयोग का उल्लेख किए जाने का सुझाव दिया। ग्राम पंचायतों में पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया। श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रम को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया।

बाल भिक्षावृत्ति वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके एडमिशन कराने और नियमित शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। यू-डैश पर स्कूलों की संख्या की जानकारी ली गई। बाल यौन शोषण की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को इस संबंध में सही जांच करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, उप निदेशक प्रोबेशन सहित अन्य विभागों के मण्डलीय और जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)