•   Sunday, 06 Apr, 2025
Due to the promptness of Prayagraj Dhoomanganj police theft was solved and 19 year old youth was arr

प्रयागराज धूमनगंज पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज धूमनगंज पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

प्रयागराज:- धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती और एसीपी धूमनगंज राजकुमार मीणा ने त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस घटना की जानकारी दी। धूमनगंज पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए कोडरा गाँव कछार के पास से मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष गौतम उर्फ हगनी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आशीष पर आरोप है कि उसने 3 नवंबर की सुबह प्रयागराज निवासी ऊषा देवी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस समय घर में रखे नकदी, आभूषण, मोबाइल फोन, और पूजा सामग्री सहित कई कीमती सामान चुराए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीली और सफेद धातु के कई आभूषण, पूजा के बर्तन, मूर्तियाँ, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान में सोने-चाँदी के गहनों के साथ अन्य बेशकीमती वस्तुएँ भी शामिल हैं।

इस पूरी कार्यवाही में धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय के निर्देशन में चौकी प्रभारी सुमित कुमार वर्मा, प्रवीन कटियार और जितेन्द्र सिंह जैसे पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)