•   Sunday, 06 Apr, 2025
During the construction of Sonbhadra Churk Medical College it is difficult for the people around the

सोनभद्र चुर्क मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान निकले हुए पत्थर लोडिंग के दौरान धूल मिट्टी से हो रहा आसपास के लोगों का जीना मुश्किल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र चुर्क मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान निकले हुए पत्थर लोडिंग के दौरान धूल मिट्टी से हो रहा आसपास के लोगों का जीना मुश्किल


चुर्क सोनभद्र,, मिली जानकारी के अनुसार जनपद सोनभद्र के चुर्क मेडिकल कॉलेज निर्माण के वक्त निकाले गए पत्थर को वहीं पास के पहाड़ी पर डंप किया गया था जिसे खनन विभाग के द्वारा चुर्क क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा को पत्थर को तोड़ कर ले जाने का ठेका दिया गया है जो कि कुछ दिनों से उनके द्वारा पत्थर को तोड़वाकर लोडिंग करवाया जा रहा है जिससे निकल रहे धूल मिट्टी से आसपास के दुकानदार और पास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। 
आपको बता दें कि  उनके द्वारा लगाए गए मुंशी से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर उनके द्वारा बोला जा रहा है कि ऐसे ही उड़ेगा जिसको जो करना है वह कर ले। खुले तौर पर धमकी दे रहे हैं।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)