•   Sunday, 06 Apr, 2025
During the two day training of Mirzapur Chunar Tehsil area under development block Narayanpur people

मीरजापुर चुनार तहसील क्षेत्र के विकास खंण्ड नरायनपुर के अंतर्गत के दो दिवसीय चले प्रशिक्षण के दौरान ऊहापोह की स्थिति बनी रही प्रशिक्षण में इधर उधर भटक रहे थे लोग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रशिक्षण के दौरान ऊहापोह की स्थिति

मीरजापुर चुनार तहसील क्षेत्र के विकास खंण्ड नरायनपुर के अंतर्गत के दो दिवसीय चले प्रशिक्षण के दौरान ऊहापोह की स्थिति बनी रही। प्रशिक्षण में इधर उधर भटक रहे थे लोग। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड नरायनपुर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ऊहापोह की स्थिति बनी रही। 
अनेकों युवक निचे तो कोई छत के उपर समय काट रहे थे। आस पास में चर्चा से मिली जानकारी के बाद उमडे युवकों का भीड सभागार में संबंधित काउंटर पर मौजूद रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को लोगों ने घेर रखा है। लोगों को विभाग व स्थानीय स्तर पर इसकी कोई जानकारी नही दी गई है। गाँव से आये भारी उपस्थित रहे। लोगों से पुछे जाने पर ग्यात हुआ कि इसकी जानकारी एकाएक हमलोग को प्रधान जी ने बताया कि प्लंम्बर/पंप आपरेटर कि आज प्रतिक्षण होगा चलो ब्लाक में एक ग्राम पंचायत में चार रिजर्व और चार सहायक यानि 8 लोग का चयन होना है। प्रशिक्षण में लोगों को पीने के लिए जल का कोई ब्यवस्था नही, बैठने की जगह नहीं, कोई सक्षम अधिकारी नहीं दिखे। विकास खंड नरायनपुर के परिसर में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। स्पष्ट नहीं हो सकी। गुपचुप कोई कार्य होने की खुसरफुसर चारों तरफ हो रही थी। इस शंबंध में पूछे जाने पर ब्लाक प्रमुख महोदय ने अनभिज्ञता जाहिर किया।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)