•   Sunday, 24 Nov, 2024
During window trailing a thorough inspection of Dobhi railway station was done

विण्डो ट्रेलिंग के दौरान डोभी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विण्डो ट्रेलिंग के दौरान डोभी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया

                 
जौनपुर। मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्व चालित निरीक्षण यान से गुरूवार को औड़िहार- जौनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधाओं  एवं विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विण्डो ट्रेलिंग के दौरान डोभी  रेलवे  स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, वाटर बूथ, खान-पान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। 
          इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और  संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उनके साथ  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (समान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंन) हीरा लाल, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार  सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक  तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। 
         मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान  औड़िहार- जौनपुर रेल खण्ड पर  परिचालन में संरक्षा, क्रमिक अनुरक्षण कार्यों ,यात्री सुविधाओं, टिकट काउंटर, स्टेशन की साफ-सफाई , पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत  सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी रहे हैं। विन्डो निरीक्षण के दौरान उन्होंने केराकत तथा मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया और  स्टेशन पैनल, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ- सफाई तथा रख- रखाव आदि का निरीक्षण किया। 
       इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और  संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल.. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)