•   Thursday, 10 Apr, 2025
Eight members including Moin Habibi became members of the advisory committee of the Department of Te

मोईन हबीबी समेत आठ सदस्य बने दूरसंचार विभाग की सलाहकार समिति के सदस्य

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मोईन हबीबी समेत आठ सदस्य बने दूरसंचार विभाग की सलाहकार समिति के सदस्य

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के आठ प्रमुख नेताओं को दूरसंचार विभाग की सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सांसद उज्जवल रमण सिंह के अनुमोदन के बाद संचार मंत्रालय द्वारा यह महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई। समाजवादी पार्टी के मोईन हबीबी और कांग्रेस के नफीस अनवर समेत अन्य नामित सदस्यों को दूरसंचार के विभिन्न मसलों पर सुझाव देने का कार्य सौंपा गया है।

समाजवादी पार्टी के मोईन हबीबी के अलावा इस सूची में जीत राज हेला, सुरेश सिंह, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। इन सभी सदस्यों को दूरसंचार विभाग में उनके अनुभव और सक्रिय भागीदारी के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, महासचिव रवीन्द्र यादव रवि, वरिष्ठ नेता शुऐब खां समेत कई अन्य नेताओं ने इस नियुक्ति के लिए सांसद उज्जवल रमण सिंह का आभार व्यक्त किया और नामित सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मोईन हबीबी और अन्य सदस्यों ने भी अपनी नियुक्ति के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और अपने कर्तव्यों को निभाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)