फतेहपुर कागजों में विद्युतीकरण आज तक नहीं जले बल्ब कुंभकर्णी निंद में है विद्युत विभाग के आला अधिकारी
फतेहपुर कागजों में विद्युतीकरण आज तक नहीं जले बल्ब कुंभकर्णी निंद में है विद्युत विभाग के आला अधिकारी
विजयीपुर:-फतेहपुर क्षेत्र के बरगदहा टेरा नजरे नरौली गढ़ा में करीब पांच वर्ष पहले विद्युतीकरण हो गया था लेकिन आज तक गांव में बल्ब नहीं जले गाव के लोग आज भी दूसरे गाय जाकर मोबाइल और एलईडी लाइट चार्ज कर रहे है।
विद्युत उपकेंद्र किशनपुर के चंदापुर फीडर के अंतर्गत बरगदहा डेरा मजरे नरौली गढ़ा गांव में लगभग पाच वर्ष पहले बजाज कंपनी द्वारा विद्युतीकरण किया गया था। जहां आधी अधूरी विद्युतीकरण कर ठेकेदार लापता हो गया था और कागजों में विद्युत सप्लाई चालू हो गई। गांव के कुछ घरों को मीटर भी मिल गए लेकिन गाय के हालात जस के तस रहे गांव के राजेंद्र निषाद, अवधेश, मनोज, संतोष, चिल्हू आदि ने बताया कि डेरा में 20 से 25 घर में 100 की आबादी है। आज तक बल्ब नहीं जले। आधी अबूरी विद्युतीकरण कर ठेकेदार लापता हो गया। गाय के लोग मोबाइल फोन और एलईडी लाइट चार्ज करने के लिए नरौली चंदापुर सहित कई अन्य आस-पास के गांव जाते हैं। वहीं अवर अभियंता पंकज प्रकाश ने बताया कि अधूरी विद्युतीकरण की सूचना मिली है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर