सोनभद्र सिंचाई के लिए नहर से निकली नाली पर दबंगों का अतिक्रमण


सोनभद्र सिंचाई के लिए नहर से निकली नाली पर दबंगों का अतिक्रमण
सोनभद्र:;विकासखंड चतरा के ओरगाई और संडा में कोटाश नहर कुलावा नंबर 13 से आने वाली नाली पर अतिक्रमणकारियों ने जबरन अवैध कब्जा जमाने की नियत से नाली को छतिग्रस्त कर उसपर कब्जा कर लिए हैं। यह नाली कोटास नहर से निकली है, जो ओरगाई और सन्डा सहित आगे भी कई गांव को सिंचाई के लिए पानी देती है। इस नाली से लगभग 200 बीघा जमीन की सिंचाई होती है। वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि नाली पर अवैध कब्जे के वजह से सिंचाई करने में किसानों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि दबंगों द्वारा नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत सदर एसडीएम से 20 जुलाई को किए थे, लेकिन अभी तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस विषय पर जब चतरा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा निर्भय शंकरदेव पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने भी इस कथन का पुष्टि किया ,की सिंचाई के लिए कोटास नहर से निकली नाली पर ओरगाई गांव के कुछ अतिक्रमण कारी चंद्रमा चौहान ,भुवनेश्वर, राधाचरण ,सुरेंद्र चौहान आदि लोग अवैध कब्जा कर किसानों को परेशान कर रहे हैं। पांडे जी ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी भी सदर एसडीएम से बात किए थे फिर भी नतीजा अभी ज्यों का त्यों है। यही एक नाली है जो किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है। लेकिन इस पर अवैध कब्जा होने की वजह से ग्रामीण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे वह सब काफी परेशान है। अब किसानों की उम्मीद सदर एसडीएम पर टिकी है की, अतिक्रमणकारियों के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करके नाली पर अवैध कब्जे को हटवा ते हुए सिंचाई के एकमात्र साधन जो नाली नहर से निकली है उसे आबाद कराते हुए कब्जा मुक्त कराने की यथासंभव प्रयास करें, जिससे कि हम किसानों को सिंचाई के लिए पानी बिना किसी विवाद के सुगमता से उपलब्ध हो सके ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
