सोनभद्र व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही हटवाया जाए अतिक्रमण


सोनभद्र व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही हटवाया जाए अतिक्रमण
सोनभद्र:- जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों संग बृहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि शहर में शुरू होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में ऐसी कोई भी कार्रवाई व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही की जाए। जिस भी क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत हो और वहां से अतिक्रमण हटवाया जाना हो, वहां के बारे में व्यापार मंडल को कार्रवाई से पूर्व ही अवगत कराया जाए। व्यापार मंडल नगर को अतिक्रमण मुक्त और साफ-सुथरा रखने की हर मुहिम के साथ खड़ा है लेकिन इसकी आड़ में किसी भी तरह व्यापारियों को परेशान करने या उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और साफ-सुथरा बनाए रखने के ऐसे किसी भी अभियान की सफलता और सार्थकता तभी है जब व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाए। व्यापार मंडल ऐसे किसी अभियान का विरोधी नहीं है लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि वो ऐसी कोई भी कार्रवाई न करे जिससे व्यापारियों को नुकसान पहुंचे। यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाना जाए लेकिन ऐसे किसी भी अभियान से पहले उसकी पूर्व सूचना व्यापार मंडल को दी जाए ताकि किसी तरह के गतिरोध की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। अभियान के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ लिया जाए और उनकी मौजूदगी में ही ऐसी कोई भी कार्रवाई चलाई जाए। यदि व्यापार मंडल को विश्वास में लिए बिना ऐसा कोई कदम उठाया गया तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
