प्रतापगढ़ जनपद में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का होगा आयोजन जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ जनपद में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का होगा आयोजन जिलाधिकारी
प्रतापगढ़:-जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि में दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुये स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। जिलाधिकारी ने जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों को ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के विषय में जागरूक करते हुये शपथ ग्रहण कराया जाये कि वे अपने अभिभावकों के माध्यम से मित्रों, पड़ोसियों रिश्तेदारों को प्रेरित कर राष्ट्रीय झण्डे को 11 से 17 अगस्त तक की अवधि में अपने-अपने घरों में फहरायेगें। विकास खण्ड स्तर पर ए0एन0एम0, आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कराकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में समस्त घरों में झण्डों को फहराने हेतु जन जागरूकता उत्पन्न करने का अभियान चलायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक कराते हुये झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होने कहा है कि दिनांक 15 जुलाई से 05 अगस्त 2022 के मध्य जनपद के समस्त घरों दुकानों, कार्यालयों प्रतिष्ठानों शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी परिसरों में झण्डो की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा है कि आजादी की 75,वीं वर्षगांठ का महत्व समझाते हुये एवं राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुये अधिक से अधिक संख्या में ध्वज क्रय करने हेतु सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाये। जन जागरूकता हेतु समस्त विकास खण्डों को जोड़ते हुये तिरंगा यात्रा तिरंगा रिले रैली आयोजत करायी जाये। तिरंगा वालंटियर्स के रूप में विद्यार्थियों, एन0सी0सी0 कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र युवा मंगल दल,महिला मंगल दल, स्वयंसेवी संस्थाओं स्वयं सहायता समूहों आदि के वालंटियर्स को प्रचार प्रसार व वितरण कार्य में लगाया जाये।
रिपोर्ट- मो फिरोज सिद्दकी. जिला संवाददाता प्रतापगढ़