•   Sunday, 06 Apr, 2025
Expired medicines are being used in Sonbhadra Shashwat Hospital the hospital is operating without re

सोनभद्र शाश्वत हास्पिटल में एक्सपायर दवाओं का हो रहा उपयोग बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है हास्पिटल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र शाश्वत हास्पिटल में एक्सपायर दवाओं का हो रहा उपयोग बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है हास्पिटल


सोनभद्र:-रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चौकी अंतर्गत मधुपुर में शाश्वत हास्पिटल नाम का अस्पताल अवैध तरीके से सालों से संचालित होता रहा है और वहां का संचालक खूद को डाक्टर बताता है, मगर सच्चाई यह है कि उसके पास कोई डिग्री ही नहीं है।
 वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आई कि इस अस्पताल में एक्सपायर दवाओं का उपयोग किया जाता है। ख़बर की पड़ताल में आज दिनांक 5 अगस्त 2022 को जब क्षेत्रीय पत्रकार  हास्पीटल पहुंचे तो वहां सच में एक्सपायर दवाइयां मिली। इस दौरान जब वहां के एक स्टाप से  बात की गई तो पता चला कि यहीं दवाएं अस्पताल के लिए उपयोग में लाई जाती हैं। इसी दौरान जब अस्पताल के संचालक से पुष्टि हेतु और अधिक जानकारी ली गई तो उसने बताया कि इस तरह के और कई अस्पतालों का मैं संचालन करता हूँ।  किसी को जो करना है वो कर ले।
 अब सवाल संबंधित अधिकारियों से है कि इस तरह का अवैध हास्पिटल का संचालन किसके सह पर किया जा रहा है ? आखिर ऐसे लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं होती ? यदि इसी तरह की एक्सपायर दवाओं के सेवन से मरीजों की मौत हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा?

रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)