•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Fair police keep a close eye on the security of vacant tanto camps and pandals in Prayagraj

प्रयागराज में खाली पड़े टेंटो शिविरों पंडालों की निगरानी सुरक्षा पर मेला पुलिस की पैनी नजर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में खाली पड़े टेंटो शिविरों पंडालों की निगरानी सुरक्षा पर मेला पुलिस की पैनी नजर
  
    प्रयागराज माघ मेला के 6 प्रमुख स्नान पर्व के सकुशल एवं निर्विघ्नं संपन्न होने के बाद माघ मेला अब पूर्णत: समापन की ओर अग्रसर है माघ मास में एक माह का कल्पवास समाप्त हो चुका है सभी साधु-संत-कल्पवासी अपने अपने गंतव्य को वापस जा चुके हैं माघ मेला क्षेत्र में खाली पड़े टेंटो/शिविरों/पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया गया हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे, साथ ही थाना कल्पवासी, प्रयागवाल, झूसी, खाक चौक, प्राचीन गंगा जो पूर्णत: साधु-संतों कल्पवासियों से खाली हो चुका है अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़े टेंटो/शिविरो/पंडालों/संस्थानों आदि के सामानों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पिकेट/गस्त के माध्यम से दिन/रात में पैनी नजर रखेंगे। साथ ही आने-जाने के पांटून पुलों/चौराहों पर भी रात में सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए जिससे आगामी स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराया जा सके।

रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)