फतेहपुर लूट का फर्जी खेल रचाने का पर्दाफास
फतेहपुर लूट का फर्जी खेल रचाने का पर्दाफास
लूट का फर्जी खेल रचाने का पर्दाफाश एंकर- फतेहपुर पुलिस ने गोली मारकर लूट की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की खबर देने वाले कमलेश ने पुरानी रंजिश के चलते अपने विरोधियों को फंसाने के लिए मनगढ़ंत तरीके से एक झूठी खबर पुलिस को दी कि उससे साथ गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट लिए गए है...धाता थाने की पुलिस ने जब इस मामले में पड़ताल की तो मामला पूरी तरह से फर्जी निकला जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वीओ- देर रात पुलिस को सूचना मिली कि धाता थाने के दामपुर नहर के पास एक युवक ने अपने साथ गोलीमार लूट की जानकारी पुलिस को दी...युवक ने बताया कि उसके पास 50 हजार रुपये भी थे जो लुटेरे छीनकर मौके से फरार हो गए है...सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत करने वाले युवक कमलेश मोदनवाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले में जांच शुरु की तो...तो तथ्य निकलकर सामने आए उसने पुलिस को होश फाख्ता कर दिए...पुलिस ने बताया की दामपुर गांव का कमलेश मोदनवाल साल 2018 में एक मामले में जेल जा चुका है...गांव के ही गिरीश चंद्र त्रिपाठी और बागीश चंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर कमलेश जेल गया था...और उन्हीं के ऊपर फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसने यह खेल रचा था...पुलिस ने ये भी बताया कि कमलेश लगाता अपने बयान बदल रहा था...जिससे पुलिस को शक हुए तो पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पूरा मामला सामने आ गया है।
बाईट- संजय सिंह, सीओ खागा
रिपोर्ट-संदीप शुक्ला फतेहपुर