प्रयागराज में झूंसी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी दरोगा गिरफ्तार
प्रयागराज में झूंसी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी दरोगा गिरफ्तार
कब्जे से यूपी पुलिस का कूट रचित परिचय पत्र, 3 पैन कार्ड, 120 रूपये नकद व 1 मोटर साइकिल बरामद
प्रयागराज थाना झूंसी पुलिस और SOG की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर त्रिवेणीपुरम खाली मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिलीप कुमार शुक्ला है, जो ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से कई महत्वपूर्ण चीज़े बरामद की गई, जिसमें 1 परिचय पत्र, 3 पैन कार्ड, 120 रुपये नकद और 1 मोटर साइकिल (UP66Y9734) शामिल हैं। इस बात की पुष्टि की गई है कि दिलीप कुमार शुक्ला ने एक फर्जी परिचय पत्र और वर्दी बनवाकर लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे ठग लिए और अपना जीवन चलाया।
इस संदिग्ध गतिविधि के बाद, अभियुक्त द्वारा पहले भी थाना झूंसी क्षेत्र में अन्य गुनाहों में वादिनी को धोखा देने का मामला दर्ज किया गया था। वादिनी के पति ने मुकदमा की तहरीर में दिलीप कुमार शुक्ला के खिलाफ धमकी का जिक्र किया है।
इस घटना में गिरफ्तारी और बरामदी की कार्रवाई में SOG और थाना झूंसी पुलिस की संयुक्त टीम में निरीक्षक अनूप सरोज SOG प्रभारी, उपेन्द्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी झूंसी, उप निरीक्षक आशीष कुमार चौबे SOG प्रभारी नगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक जग नारायण, उप निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक मनोज सिंह SOG, हेड कांस्टेबल विनोद दुबे, अखिलेश राय, रवि देव यादव, चालक मनोज सिंह SOG, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, पीयूष बाजपेयी, देवर्षि दिवाकर, सुशील कुमार, जितेन्द्र यादव व दीपचन्द्र पाल शमिल रहें।
इस घटना के तहत, उपरोक्त अभियुक्त ने विधि प्रक्रिया के दौरान अपने गुनाहों की स्थिति को स्वीकार किया और उनके द्वारा किए गए धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार किया।
इस घटना के तहत थाना झूंसी पुलिस ने गिरफ्तारी करके उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की।
रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद