टोल प्लाजा एसीपी टोलवेज प्रा. लि. द्वारा वाराणसी से शक्तिनगर रोड SH 05A पर फास्टैग की सुविधा UPSHA की अनुमति के द्वारा शुरू की गई


Varanasi ki aawaz
टोल प्लाजा एसीपी टोलवेज प्रा. लि. द्वारा वाराणसी से शक्तिनगर रोड SH 05A पर फास्टैग की सुविधा UPSHA की अनुमति के द्वारा शुरू की गई
सभी वाहन उपभोक्तओं से निवेदन किया गया है कि, वे अपने वाहनों पर फास्टैग लगाकर रखें। फास्टैग का उपयोग करने से टोल भुगतान प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं होगा तो उपभोक्तओं को डबल पेमेंट करना पड़ेगा। यह नियम सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। फास्टैग न केवल समय बचाता है, बल्कि यात्रा को सुगम बनाता है।
रिपोर्ट- हर्ष गुप्ता...मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
