फतेहपुर किशनपुर रायपुर भसरौल मार्ग बदहाल कीचड़ में घंटों फंसी रही स्कूली वैन
फतेहपुर किशनपुर रायपुर भसरौल मार्ग बदहाल कीचड़ में घंटों फंसी रही स्कूली वैन
विजयीपुर, खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर क़स्बा से रायपुर भसरौल संपर्क मार्ग में मंगलवार प्रातः किशनपुर स्थित एक निजी स्कूल वैन बच्चों को स्कूल जाते समय घंटो कीचड़ भरे गड्ढे में फंसी रही। ग्रामीणों की मदद एवं ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर बमुश्किल वैन को निकाला जा सका।बताते चले कि यमुना तटवर्ती क्षेत्र के नैनिहाल 21वीं सदी में भी अच्छी शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य के लिए सपना देख रहे हैं। जो लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं चाह कर भी नहीं दिलवा पा रहे हैं। किशनपुर कस्बा के निजी स्कूल की वैन रायपुर भसरौल-गुरुवल पहाड़पुर क्षेत्र के दर्जनों बच्चों को प्रतिदिन लाती व ले जाती है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार कि सुबह भी वैन बच्चों को लेकर किशनपुर आ रही थी तभी रामपुर और मदद अलीपुर के बीच झालपुल के पास सड़क खोदकर डाले गए पाइप के पास पड़ी मिट्टी में फंस गई जिसमें बैठे बच्चे घंटो सड़क पर खड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद एक घंटे बाद वैन स्कूल पहुंची। ऐसी परिस्थितियों में भला कैसे पढ़ पाएंगें यमुना तटवर्ती क्षेत्र के छात्र, परंतु क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आंख में पट्टी बांधकर अपने कागजी विकास के दावों में मस्त है।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर