•   Monday, 25 Nov, 2024
Fatehpur The extent of negligence even after the video went viral the action is zero is the governme

फतेहपुर लापरवाही की हद वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्यवाही शून्य क्या बयोगी सरकार कर रही किसी बड़े घटना का इंतजार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर लापरवाही की हद वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्यवाही शून्य क्या बयोगी सरकार कर रही किसी बड़े घटना का इंतजार

जिला अस्पताल में महिला सर्जन द्वारा अपने दो निजी सहायकों के साथ ऑपरेशन करने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल


_जान - जाए तो जाए! मेरा क्या जाता है की तर्ज पर हुआ ऑपरेशन_

_लगातार दो दिनों तक वीडियो वायरल होने के बावजूद जनपद प्रशासन के कानों पर नहीं रेंगी जू_

फतेहपुर प्रदेश में भले ही योगी 2.O के सरकार लागू हो गई हो! और भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध बड़ी-बड़ी बातें और दावे किए गए हो। परंतु जमीनी हकीकत तो महज हवा हवाई साबित हो रही है। जनपद के जिला अस्पताल में एक महिला सर्जन द्वारा अपने दो निजी सहायकों के साथ ऑपरेशन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ परंतु जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से कतरा रहा है। यदि किसी की जान चली जाए तो एक दूसरे पर धक्का प्लेट इल्जाम डालने का कार्य भी शुरू हो जाता है। इसी दरमियान जनपद के ही एक निजी नर्सिंग होम में भी एक सरकारी महिला सर्जन द्वारा प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करने पर एक महिला की जान चली जाती है और थाना से लेकर समस्त शासन प्रशासन की कीमत भी लगा दी जाती है और कार्यवाही होती है शून्य।

      बता दे पूरा मामला जनपद फतेहपुर के जिला अस्पताल का जहां ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर एवं जूनियर डॉक्टर एवं ट्रेनी नर्सों के अलावा अन्य कोई बाहर का व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता ऐसी सख्त हिदायतों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें जनपद की एक महिला सर्जन द्वारा अपने निजी दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करती नजर आई परंतु इस वीडियो पर वायरल होने पर भी जनपद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी! आखिर क्या है पूरा मामला? या है चोर चोर मौसेरे भाई।

वहीं दूसरी तरफ जनपद के ही पक्का तालाब स्थित एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मृत्यु हो जाने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिया जाना यह बात पूरी तरीके सिद्ध करता है जनपद में जितने भी अवैध अस्पताल संचालित है इनका पूरा श्रेय भी जिला प्रशासन को ही जाता है। अब जब चोर चोर मौसेरे भाई हो गए तो कार्यवाही करें भी तो कौन?

रिपोर्ट- संदीप शुक्ला. जिला संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)