फतेहपुर पहली बारिश में खागा चौक बना तालाब चारों ओर पानी पानी झमाझम बारिश से नगर पंचायत के इस वादे की पोल खुल गई


फतेहपुर पहली बारिश में खागा चौक बना तालाब चारों ओर पानी पानी झमाझम बारिश से नगर पंचायत के इस वादे की पोल खुल गई
जीटी रोड चौक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानी-पानी हो गया*
*जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ा है।*
विजय त्रिवेदी फतेहपुर
*बता दें कि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व नगर पंचायत के अमले ने नगरीय क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए नाली व नालों की सफाई करा दी गई है वही जब इस विषय में ईयो लालचंद मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर की सभी नालों की सफाई की गई है और जल निकासी की समस्या नहीं होगी लेकिन झमाझम बारिश से पूरी पोल खुल गई।नाली-नालों का सड़क पर बहा गंदा पानी, बदबू ने किया परेशान बारिश का पानी चौक से लेकर जीटी रोड तक नाली व नालों में बहने के बजाय सड़क पर बहा है और यहां नाली व नालियों को काला व गंदा पानी भी बारिश के पानी के साथ सड़क पर बहा है जिसकी बदबू से राहगीर व लोग भी परेशान हुए है। इतना ही नहीं जहां भी पानी जमा हुआ वहां पर गदंगी भी एकत्रत हुई है। चौक चौराहे से लेकर मार्ग रास्ते में पूरी तरफ दुकानों के सामने पानी भरा रहा। जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सिविल लाइंस पुलिस ने तीन चेन स्नेचरों को किया गिरफ्तार नकदी और बाइक बरामद

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक
