•   Saturday, 12 Apr, 2025
Fatehpur became Khaga Chowk in the first rain the water around the pond was exposed due to the rain

फतेहपुर पहली बारिश में खागा चौक बना तालाब चारों ओर पानी पानी झमाझम बारिश से नगर पंचायत के इस वादे की पोल खुल गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर पहली बारिश में खागा चौक बना तालाब चारों ओर पानी पानी झमाझम बारिश से नगर पंचायत के इस वादे की पोल खुल गई

जीटी रोड चौक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानी-पानी हो गया*


*जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ा है।*
विजय त्रिवेदी फतेहपुर
*बता दें कि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व नगर पंचायत के अमले ने नगरीय क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए नाली व नालों की सफाई करा दी गई है वही जब इस विषय में ईयो लालचंद मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर की सभी नालों की सफाई की गई है और जल निकासी की समस्या नहीं होगी लेकिन झमाझम बारिश से पूरी पोल खुल गई।नाली-नालों का सड़क पर बहा गंदा पानी, बदबू ने किया परेशान बारिश का पानी चौक से लेकर जीटी रोड तक नाली व नालों में बहने के बजाय सड़क पर बहा है और यहां नाली व नालियों को काला व गंदा पानी भी बारिश के पानी के साथ सड़क पर बहा है जिसकी बदबू से राहगीर व लोग भी परेशान हुए है। इतना ही नहीं जहां भी पानी जमा हुआ वहां पर गदंगी भी एकत्रत हुई है। चौक चौराहे से लेकर मार्ग रास्ते में पूरी तरफ दुकानों के सामने पानी भरा रहा। जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)