•   Saturday, 05 Apr, 2025
Fatehpur farmer grazing buffalo died due to lightning

फतेहपुर आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रहे किसान की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रहे किसान की मौत

बहुआ:-ललौली थानाक्षेत्र के गनेशपुर गांव में जंगल मे भैस चरा रहे किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने मौके पर मौत हो गयी।

जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी  किसान मुन्नू लाल यादव(55) पुत्र स्व परमेश्वर यादव जंगल मे विनोद कुशवाहा के खेतों के पास भैंस चरा रहे थे।तभी गरज के साथ तेज बारिश होने लगी।बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।तभी आकाशीय बिजली पेड़ के ऊपर गिरी और मौके पर ही किसान की मौत हो गयी।
मौत की सूचना पर परिजनो में हड़कंप मच गया।
पति की मौत से पत्नी राजकली का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक के दो बेटे श्याम सिंह यादव व ध्यान सिंह यादव हैं।
सूचना पर पहुची ललौली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-संदीप शुक्ला फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)