फतेहपुर गैंगस्टर के आरोपी की लाखों की संपत्ति कुर्क
.jpg)

फतेहपुर गैंगस्टर के आरोपी की लाखों की संपत्ति कुर्क
एंकर- फतेहपुर जिले में गैंगस्टर के आरोपियों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई का शिकंजा कसने में जुटा हुआ है...ताजा मामला हथगांव थाने के पट्टीशाह गांव का है...जहां पर गौतस्कर गैंगस्टर के आरोपी जमील और मो. रियाज की लाखों की संपत्ति को जिला प्रशासन की टीम ने कुर्क कर लिया है...प्रशासन की कार्रवाई से जिले में हड़ंकप की स्थिति बनी हुई है।
वीओ- जिले में गैंग बनाकर उसकी काली कमाई से लाखों की संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टर के आरोपी जमील और मो.रियाज के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है...इस दौरान चल-अचल संपत्ति जिसमें जमीन,प्लॉट, गाड़ियां और बैंक खातों की सील कर दिया है...गैगस्टर के आरोपियों की कुल मिलाकर 37 लाख के आसपास की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है...बतादें के गैगस्टर के आरोपी जमील के खिलाफ फतेहपुर जिले में 26 आपराधिक मुकदमें दर्ज है...इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो के साथ ही हथगांव थाने की फोर्स भी भारी मात्रा में मौजूद रही है।
काल्पनिक फोटोज-मकान का..
बाईट- राजेश कुमार, एडिश्नल एसपी, फतेहपुर
रिपोर्ट-संदीप शुक्ला फतेहपुर
श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सिविल लाइंस पुलिस ने तीन चेन स्नेचरों को किया गिरफ्तार नकदी और बाइक बरामद

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक
