•   Friday, 11 Apr, 2025
Fatehpur gangster accused's property worth lakhs attached

फतेहपुर गैंगस्टर के आरोपी की लाखों की संपत्ति कुर्क

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर गैंगस्टर के आरोपी की लाखों की संपत्ति कुर्क

 

एंकर- फतेहपुर जिले में गैंगस्टर के आरोपियों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई का शिकंजा कसने में जुटा हुआ है...ताजा मामला हथगांव थाने के पट्टीशाह गांव का है...जहां पर गौतस्कर गैंगस्टर के आरोपी जमील और मो. रियाज की लाखों की संपत्ति को जिला प्रशासन की टीम ने कुर्क कर लिया है...प्रशासन की कार्रवाई से जिले में हड़ंकप की स्थिति बनी हुई है।

 

वीओ- जिले में गैंग बनाकर उसकी काली कमाई से लाखों की संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टर के आरोपी जमील और मो.रियाज के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है...इस दौरान चल-अचल संपत्ति जिसमें जमीन,प्लॉट, गाड़ियां और बैंक खातों की सील कर दिया है...गैगस्टर के आरोपियों की कुल मिलाकर 37 लाख के आसपास की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है...बतादें के गैगस्टर के आरोपी जमील के खिलाफ फतेहपुर जिले में 26 आपराधिक मुकदमें दर्ज है...इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो के साथ ही हथगांव थाने की फोर्स भी भारी मात्रा में मौजूद रही है।

काल्पनिक फोटोज-मकान का..

बाईट- राजेश कुमार, एडिश्नल एसपी, फतेहपुर

रिपोर्ट-संदीप शुक्ला फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)