•   Saturday, 30 Nov, 2024
Fire in a juice shop in Prayagraj causes loss of lakhs

प्रयागराज में जूस की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में जूस की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुराना बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे के पास स्थित मार्केट में पहलवान जूस की दुकान में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना करैली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही, सीएफओ आर. के. पाण्डेय के निर्देश पर 25 सदस्यीय फायर टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के मालिक शोएब शाह, जो दरियाबाद के निवासी हैं, ने बताया कि आग एसी के कंप्रेसर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस आगजनी के कारण दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई और लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पहलवान जूस की दुकान ग्राउंड फ्लोर पर स्थित थी, और इसके ऊपर स्थित 'किसवाह' नामक ब्यूटी पार्लर को भी आग से नुकसान पहुंचा। इस हादसे से व्यवसायि सदमे में है। थाना करेली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका और उसे बुझाने में सफलता पाई। सीएफओ आर. के. पाण्डेय ने बताया कि उनकी टीम ने बहुत तेजी से प्रतिक्रिया दी और आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किया। आगजनी के कारणों की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार शॉर्ट सर्किट ही मुख्य कारण माना जा रहा है।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)