मीरजापुर संदिग्ध स्थिति में तालाब की मछलियां मरने से मछली पालक आर्थिक संकट में


मीरजापुर संदिग्ध स्थिति में तालाब की मछलियां मरने से मछली पालक आर्थिक संकट में
चुनार मिर्जापुर ग्राम पंचायत कौवासात में ग्रामसभा के तालाब में व्यावसायिक उद्देश्य से डाली गयी मछलियां संदिग्ध स्थिति में मर रही हैं।जानकारी के अनुसार कौवासात में करीब 5 बीघे का ग्रामसभा का तालाब है जिसमें से करीब 3 बीघा तालाब आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।बाकी बचे 2 बीघे तालाब में मछली का पालन किया गया है।करीब 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।गुरुवार की रात में हुई बारिश के बाद तालाब की मछलियां अचानक मरकर तालाब में उतराने लगीं।मछली पालक सुजीत कुमार ने बताया कि आसपास की गन्दगी और अगल बगल के खेतों में डाले जा रहे घास के कीटनाशक के वजह से मछलियां मर रही हैं।शुक्रवार को देर रात तक सारी मछलियां मर चुकी हैं।यदि तालाब के अतिक्रमण को साफ कराकर और बस्ती के गन्दे पानी को रोक दिया जाय तो आगे से मछलियां नहीं मरेंगी।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
