•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Flood relief work in Prayagraj NDRF team carried out successful rescue operation

प्रयागराज में बाढ़ राहत कार्य NDRF टीम ने किया सफल बचाव अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में बाढ़ राहत कार्य: NDRF टीम ने किया सफल बचाव अभियान

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश और नदियों के उफान के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस स्थिति में 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम को उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है। 

दिनांक 16 सितंबर 2024 को, टीम 11K के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंगा और यमुना नदी में बोट के माध्यम से बक्शी बांध, छोटा बघाड़ा, दरियाबाद, गोविंदपुर, रसूलाबाद घाट, और फाफामऊ तक निगरानी की। टीम ने कई स्थानों से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। 

इसके अलावा, रसूलाबाद क्षेत्र में एक नीलगाय के फंसे होने की सूचना पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एनडीआरएफ के इस त्वरित और साहसिक बचाव अभियान की स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन ने सराहना की है। टीम का यह प्रयास बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत साबित हो रहा है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)