प्रयागराज इंदिरा भवन का नक्शा पेश न करने पर आज हाई कोर्ट में कमिश्नर विजय विश्वास पंत प्रयागराज तलब कोर्ट ने लगाई फटकार 10 दिन में इंदिरा भवन का अवैध कब्जा हटाए अगली सुनवाई हेतु 6 सितम्बर नियत है
प्रयागराज इंदिरा भवन का नक्शा पेश न करने पर आज हाई कोर्ट में कमिश्नर विजय विश्वास पंत प्रयागराज तलब कोर्ट ने लगाई फटकार 10 दिन में इंदिरा भवन का अवैध कब्जा हटाए अगली सुनवाई हेतु 6 सितम्बर नियत है
प्रयागराज 2 अगस्त 2022 यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने मोo इरशाद उर्फ गुड्डू की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है,याचिकाकर्ता मोo इरशाद के अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने इंदिरा भवन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है,उनका कहना है कि बिना अनुमति के पीडीए की दीवार तोड़कर शटर लगा लिया है,ओपन एरिया,पोडियम,गैलेरी कब्जाकर अवैध दुकान संचालित हो रही है,गन्दगी का अंबार लगा है,बिजली के तारो का जाल बिछा है,हाई कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जांच के लिए भेजा था,उन्होंने आरोपो की पुष्टि की है,बार-बार अवसर देने के बाद भी पीडीए द्वारा इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश न करने पर प्रयागराज के कमिश्नर को 02 अगस्त को तलब किया था,आज हाई कोर्ट ने कमिश्नर तगड़ी फटकार लगाते हुए दस दिन में अवैध कब्जा हटाने को कहा और अगली सुनवाई पर स्वीकृत नक्शा पेश करने का आदेश पारित किया है,
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद