•   Saturday, 05 Apr, 2025
For the first time in Kashi devotees were overwhelmed after seeing the twelve Jyotirlingas under one

काशी में पहली बार एक छत के नीचे द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर श्रद्धालु हुए अभिभूत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ब्रह्माकुमारीज सारनाथ में धूमधाम से मनी शिवरात्री

परमात्म साधना के साथ शिव ध्वजारोहण कर दी शिवजयंती की बधाई

काशी में पहली बार एक छत के नीचे द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर श्रद्धालु हुए अभिभूत

सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाईट हाउस में शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जहां एक ओर ब्रह्म मुहूर्त से ही परमात्मा की साधना में लोग तल्लीन रहे वहीं विश्व शांति, सद्भावना और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की ।

इसके पश्चात ग्लोबल लाईट हाउस के सभागार में भव्य रूप में सजाई गई द्वादश ज्योतिर्लिंग का संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र कु दीपेंद्र के साथ डा  के पी जायसवाल, डा योगेश्वर सिंह , डा दीपिका सिंह, बहन ममता यादव,बी के राधिका, बीवके तापोशी, डा दिनेश, बी के विपिन आदि ने  रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। 

एक छत के नीचे भव्य रूप में विराजमान द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हुए।

श्रद्धालुओं और विशिष्टजनों से खचाखच भरे हुए सभागार में परमात्मा शिव की दिव्य आरती के साथ राजयोगी बी के दीपेंद्र ने सभी श्रद्धालुओं को शिवजयंती की हार्दिक बधाई दी। इसके पश्चात सभी विशिष्टजनों ने संस्था के प्रांगण में लगे हुए शिव ध्वज का ध्वजारोहण कर जीवन से दुर्गुण, बुराई और व्यसनों का त्याग कर जीवन को दिव्य और खुशहाल बनाने की प्रेरणा दी। कुमारी नैना, डा दीपिका ने सुंदर भजन प्रस्तुत प्रस्तुति द्वारा तो कु इशिता ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में भव्यता लाई ।

कार्यक्रम का संचालन प्रेरक वक्ता बी के तापोशी दीदी ने किया। बी के राधिका दीदी, बी के  राजू, अजित, गंगाधर, संदीप भाई, राजकुमार, बी के अनिता, बी के रेखा, प्रियंका बहन, मनिशा बहन, शिवकुमारी, पूजा, महेश भाई,  दिनेश भाई, सूरज आदि ने कार्यक्रम में सभी को शुभ कामनाएं दी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)