•   Monday, 25 Nov, 2024
Forest department team caught the cows loaded on two pickup vehicles the cow smuggler managed to esc

दो पिकअप वाहनों पर लदे गोवंशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा गौ तस्कर भागने में कामयाब

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दो पिकअप वाहनों पर लदे गोवंशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा गौ तस्कर भागने में कामयाब


वनविभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी मिलने पर वनरेंज कार्यालय पहुंचे आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की किया मांग 
हलिया।

ड्रमंडगंज वनक्षेत्र के लहुरियादह जंगल में सोमवार की रात  वनविभाग की टीम ने गौ तस्करों द्वारा दो पिकप वाहनों पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ा। गश्त पर निकले वनदरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश पटेल व अनादि नाथ तिवारी ने लहुरियादह जंगल से दो पिकप वाहन पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ा। वनविभाग की टीम को देखकर गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। दोनों पिकप और गोवंशो को रात में ही वनविभाग की टीम वन कार्यालय ड्रमंडगंज ले आई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक गौ तस्करों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी के नेतृत्व में दर्जनों आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता वन कार्यालय पर पहुंचकर रेंजर वी के तिवारी से कार्रवाई की मांग करने लगे। रेंजर वी के तिवारी ने पहले तो विहिप व आर एस एस कार्यकर्ताओं से कहा कि मात्र दो पिकप वाहन ही लहुरियादह वनक्षेत्र से पकड़ा गया है लेकिन विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख और मौके पर कार्यालय परिसर पांच गोवंशों को देखकर रेंजर ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी ने कहा कि रेंजर द्वारा मामले कार्रवाई नहीं किया जा रहा है मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए गोवंशों को छोड़ दिया गया जो गोवंश चलने में असमर्थ थे वही रेंज कार्यालय में मौजूद मिले बाकी बाहर कर दिया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया है। रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

रिपोर्ट- शबनम बानो. अदलहाट संवाददाता मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)