मीरजापुर जिला कारागार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन


मीरजापुर जिला कारागार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉक्टर उमेश शर्मा
मिर्ज़ापुर । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉक्टर उमेश शर्मा के दिशा निर्देशन और प्रांतीय सह सचिव मयंक सिंह व जोन सचिव डॉo एoकेo राय नेतृत्व में जिला अपराध निरोधक समिति मिर्जापुर के द्वारा आज जिला कारागार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 55 लोगों की आंखों की जांच कराई गई वही भीषण गर्मी को देखते हुए आंखो के बचाव के लिए लोगो को अपनी आखों को धूप और धूल से बचाने के लिए सलाह दी, इसी क्रम में मण्डल सचिव/जेल पर्यवेक्षक आनन्द विश्वकर्मा ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।वही मो०हबीब व श्री अमन केशरी द्वारा इस शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को आंखों का बेहतर इलाज मिल पाया है। लोगो ने निशुल्क जांच की सराहना की, आप को बता दे की उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है और समय समय पर समाज हित में कैंप का आयोजन कर समाज के लिए कार्य करती रहती है इस मौके पर जेल अधीक्षक श्री अरुण मिश्रा व डिप्टी जेलर श्री सुभाष यादव व नेत्र चिकित्सक अफाक खान मोहम्मद हबीब, श्री यश कुमार ,मोहम्मद राशिद ,श्री शैल सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
