जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
प्रयागराज। पुलिस उप महानिरीक्षक राहुल राज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह के निर्देशन में रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय और उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन पर महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
थाना जीआरपी प्रयागराज के उप निरीक्षक मो. गुलाम खान ने अपनी पुलिस टीम के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्व दिशा में जंक्शन बोर्ड के पास, सुबह 10 बज के 20 मिनट पर अभियुक्त देवानन्द कोल उर्फ दयानन्द को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार कोल के पुत्र के रूप में हुई, जो कि डभौरा बाजार, अम्बेडकर नगर थाना डभौरा, जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है।
गिरफ्तारी के दौरान, अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल टच स्क्रीन OPP० कम्पनी का काला रंग का, चालू हालत में और बिना सिम के मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल का IMEI नंबर (I) 866875062622517 और (I) 866875062622509 पाया गया। इस मोबाइल की अनुमानित कीमत 19,500 रुपये है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी द्वारा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान की चोरी की जाती थी, जिसे वह बेच कर प्राप्त राशि से अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाता था। पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज